500 के पार कोरोना के मामले पहुंचने के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार बैठकें कर मरीजों का हरसंभव इलाज और संक्रमण रोकने को लेकर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जागरूक रहकर और दो गज की दूरी बनाकर ही जीती जा सकती है। उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 500 के आंकड़े को पार कर गई है लेकिन सरकार ने साफ कहा है कि इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा पहले से अनुमान था कि प्रवासी भाई-बहनों के आने से केस की संख्या बढ़ सकती है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का ग्राफ बढ़ा है और रिकवरी दर में 2.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि रोगियों के लिए आईसीएमआर की नई गाइडलाइन जारी की गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बुखार, खांसी के लक्षण न दिखने पर अब 10 दिन में लोगों को घर भेजा जा सकता है।
पढ़ें- दिल्ली, चेन्नई… अब दून की सब्जी मंडी में फैलने लगा कोरोना
सीएम ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई एक तस्वीर के मााध्यम से जानकारी दी कि उत्तराखंड में औसतन 17 दिन में संक्रमित रोगी ठीक हो रहे हैं।
सीएम ने कहा है कि वह देश के कोने-कोने में फंसे लोगों को घर लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की भी पहल की गई है। इसके तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन लिए जा रहे हैं। इसकी शर्तें भी जान लीजिए। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले शख्स को उत्तराखंड का मूल या स्थायी निवासी होना चाहिए, उम्र 18 साल से अधिक हो और पहले से किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर न हो।
सीएम ने बताया है कि प्रदेश के कुशल युवाओं और प्रवासियों के लिए इस योजना के माध्यम से कारोबार करने के रास्ते खोले गए हैं। इसमें रियायती दरों पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या 600 के पार, देहरादून में 54 लोग पॉजिटिव - Hill-Mail | हिल-मेल
May 29, 2020, 3:19 pm[…] […]
REPLY