उत्तराखंड में कोरोना के जो मामले बढ़ रहे हैं उनमें ज्यादातर वे लोग हैं जो मुंबई, पुणे, चेन्नई, दिल्ली जैसे कोरोना से ज्यादा प्रभावित शहरों से लौटे हैं। ऐसे में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। आज भी कोरोना के 158 नए केस आए हैं और कुल आंकड़ा 1000 के करीब पहुंच गया है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस अपना विकराल रूप दिखाने लगा है। आम से लेकर खास व्यक्ति भी अब संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के सदस्यों और स्टाफ के 21 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच हुआ है। महाराज कैबिनेट के कई अन्य मंत्रियों से मिले थे, ऐसे में हर कोई टेंशन में है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
इस बीच रात में 8 बजे 24 घंटे के कोरोना के मामलों की रिपोर्ट (corona in Uttarakhand) भी आ गई। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ अब 900 के आंकड़े को पार कर गया है। राज्य में रविवार को कोरोना के कुल 158 नए मामले सामने आए।
मृतकों का भी बढ़ा आंकड़ा, नैनीताल फिर रेड जोन में
देहरादून से सबसे ज्यादा 49 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या छह हो गई है। प्रदेश में नैनीताल फिर रेड जोन में चला गया है। साथ ही ऊधमसिंहनगर ग्रीन जोन में और अन्य 11 जिले ऑरेंज जोन में हैं।
पढ़ें- सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पढ़ें पूरी खबर
प्रदेश में अब कुल 907 केस
प्रदेश में अब कोरोना के कुल 907 मामले हो गए हैं। शाम में बढ़े 105 नए पॉजिटिव केस में से देहरादून से 24, हरिद्वार से 2, नैनीताल से 31, टिहरी से 3, अल्मोड़ा 18, चंपावत से 4, उत्तरकाशी से एक, ऊधमसिंह नगर से 20 और चमोली से दो केस आए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ज्यादातर मरीज मुंबई या महाराष्ट्र के दूसरे शहरों, चेन्नई, दिल्ली से आए हैं।
दोपहर तक आए थे 53 मरीज
राज्य में दोपहर 2 बजे तक महामारी से पीडितों का आंकड़ा 802 पर था। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तब सर्वाधिक 25 मरीज नैनीताल में सामने आए थे जबकि हरिद्वार में 15, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में छह और रुद्रप्रयाग में एक कोरोना मरीज है। पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 102 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
पढ़ें- पहली जून से कुछ पाबंदियों के साथ ‘अनलॉक’ होगा देश
महाराज की पत्नी अमृता की जांच रिपोर्ट में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमृता पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार में ऊर्जा मंत्री रह चुकी हैं। चिंता की बात यह है कि मंत्री ने शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में हिस्सा लिया था और पिछले दिनों अधिकारियों के साथ भी बैठकें करते रहे। मंत्री के परिजनों को रविवार दोपहर एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया।
प्रदेश के मुख्य सचिव ने बताया है कि कि कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। पहले सप्ताह में प्रति दिन सैंपल का औसत 01 था जबकि 16 वें सप्ताह में यह औसत बढ़कर 834 हो गया है। यह जल्द ही 1000 प्रति दिन हो जाएगा।
1 comment
1 Comment
सतपाल महाराज की लापरवाही से उत्तराखंड सरकार पर मुसीबत, नियम तोड़ पहुंचे थे कैबिनेट बैठक में! - Hill-Mail
May 31, 2020, 11:14 pm[…] उत्तराखंड में 24 घंटे में बढ़े 158 कोरोना … […]
REPLY