पिछले कई सालों से बारिश के मौसम में देश के कई शहरों में डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं। इस साल देश पहले से ही कोरोना से जंग लड़ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड प्रशासन ने रणनीति के तहत डेंगू को फैलने से रोकने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
उत्तराखंड का देहरादून जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है। संक्रमण फैलने से रोकने के साथ ही मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अब बारिश का मौसम आते ही डेंगू का खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में जिलाधिकारी ने हालात की समीक्षा कर दून के लोगों को आगाह किया है।
पढ़ें- सेना में फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बैन
दरअसल, प्रशासन नहीं चाहता कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़े और इसके लिए डेंगू को फैलने से रोकना जरूरी है। ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि अगर आपके घर के आसपास साफ पानी जमा हुआ या फिर घर के बाहर या नाली में कूड़ा फेंकते पकड़े गए तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि देहरादून में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है। 16 जून से ऐसा कोई भी केस सामने नहीं आया है, जिसके संक्रमण का माध्यम पता न चला हो। डबलिंग रेट भी 61 दिन हो गया है। देहरादून में प्रति दस लाख पर 14,120 की टेस्टिंग हो रही है।
देहरादून में अब तक सामने आए करीब 800 कोरोना के केस में 99 प्रतिशत से अधिक प्रवासी हैं या फिर प्रवासियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। डीएम ने कहा कि सेना और आईटीबीपी के जवानों के ड्यूटी पर वापस आने का सिलसिला शुरू होने के बाद उनमें भी कई संक्रमित पाए गए। प्रशासन का कहना है कि कोरोना के नियंत्रण के साथ अब पूरा फोकस डेंगू पर है, जिसके लिए नगर निगम के साथ अभियान शुरू कर दिया गया है।
डेंगू के लक्षण, कैसे बचें आदि के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम की ओर से गंदगी व जल जमाव को लेकर की जा रही चेकिंग में शुक्रवार को 24 घरों के मालिकों का चालान कर 7500 रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीमें लगातार जलजमाव और गंदगी की जांच कर रही हैं।
आपको बता दें कि डेंगू बुखार मच्छरों के काटने से फैलता है। इन मच्छरों को एडीज मच्छर कहते हैं जो काफी ढीठ होते हैं और दिन में भी काटते हैं।
1 comment
1 Comment
कोरोना से जंग : उत्तराखंड के इस शहर में फिर से लगा लॉकडाउन - Hill-Mail | हिल-मेल
July 11, 2020, 2:19 pm[…] […]
REPLY