भारतीय सैन्य अकादमी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जेंटलमैन कैडेटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और मारपीट भी हुई। 3-4 की दरम्यानी रात इस घटना से लोग हैरान हैं क्योंकि इस तरह की बातें IMA से पहले कभी नहीं आई हैं।
देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में विदेशी और भारतीय कैडेटों के बीच विवाद की खबर है। बताया जाता है कि ताजिकिस्तान और भारत के कैडेट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। पहले बातों में गुस्सा फूटा और बाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। रिपोर्ट के मुताबिक 8 भारतीय कैडेटों को चोट आई है।
यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। भारतीय सैन्य अकादमी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। IMA प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अकादमी के नियमों के तहत इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
A scuffle involving Gentleman Cadets undergoing pre-commission training at Indian Military Academy, Dehradun occurred on night of 03/04 March. The case is being probed & followed-up as per regulations governing the Academy: IMA sources on scuffle between Indian & foreign cadets
— ANI (@ANI) March 4, 2021
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विदेशी कैडेटों के साथ भारतीयों का झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था। आपको बता दें कि IMA में भारत के अलावा कई दूसरे देशों के कैडेटों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि बुधवार रात मामूली बात पर कहासुनी हुई थी और बाद में दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए।
1 commentअद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय…. कुंभ में जब धूमधाम से निकली जूना, किन्नर अखाड़ों की पेशवाई
1 Comment
CM रावत ने बताया, कैसे विकास पथ पर बढ़ रहा उत्तराखंड, पारिवारिक घटना को यादकर हुए भावुक - Hill-Mail | हिल-मेल
March 5, 2021, 12:27 pm[…] […]
REPLY