कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। हालांकि सतर्कता बरतते हुए कामकाज और स्कूल भी खुल गए हैं। अभिभावकों में अभी ऑफलाइन मोड में फीस को लेकर कई तरह की भ्रांतियां बनी हैं। आइए समझते हैं कि स्कूल कितनी फीस ले सकते हैं।
कोरोना काल में उत्तराखंड के स्कूल खुलने लगे तो फीस को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कितनी होगी, कब से देनी होगी, क्या फीस माफ होगी? इन सवालों को लेकर अगर आप भी दुविधा में हैं तो जान लीजिए पूरी बात। सरकार ने पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि 8 फरवरी 2021 के बाद से जो स्कूल जिस दिन से खुले होंगे, उसी तारीख से वे टयूशन फीस के साथ बाकी पूरी फीस लेने के हकदार होंगे। आपको बता दें कि सरकार ने आठ फरवरी से छठी से 11वीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय किया था। सरकारी स्कूल इस दिन से खुल गए थे। जबकि कई प्राइवेट स्कूलों ने कुछ समय बाद स्कूलों को शुरू किया।
सावधान! उत्तराखंड में भी डराने लगा कोरोना, देहरादून में रैंडम सैंपलिंग के दिए गए आदेश
अब सरकार के नियमों से साफ है कि ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने के दिन से पूरी फीस शुरू हो जाएगी। कक्षा 10 और 12 के बाद अब 6वीं से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को भी पूरी फीस अदा करनी होगी।
शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने मीडिया को बताया है कि यह विषय कोर्ट में विचाराधीन है। न्यायालय ने राज्य सरकार से इस बाबत जानकारी मांगी थी। सरकार ने स्कूल बंद होने पर फीस पर कुछ व्यवस्था तय की थी। इसके तहत ऑनलाइन पढ़ाई के आधार पर स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने की इजाजत दी थी।
हालांकि अब हालात बदल चुके हैं। नवंबर 2020 में कक्षा 10 और 12 के खुलने पर इन कक्षाओं के लिए पूरी फीस लेने की अनुमति दे दी गई थी। आठ फरवरी 2021 से सरकार ने 6 से 11 तक की कक्षाओं को भी खोल दिया है। इनमें भी यही व्यवस्था लागू होगी।
कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार कक्षा 1 से पांचवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने की योजना बना रही है। पिछले एक साल से घर से ही पढ़ाई कर रहे इन छात्रों को 15 अप्रैल से स्कूल बुलाया जा सकता है।
1 commentदिल्ली से लौटते ही हरिद्वार पहुंचे सीएम तीरथ, गंगा मइया की विधि-विधान से की पूजा, देखिए तस्वीरें
1 Comment
उत्तरकाशी के DM की देशभर में चर्चा, प्राकृतिक जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने का चला रखा है अभियान - Hill-
March 22, 2021, 12:52 pm[…] आधी या पूरी…. कितनी देनी होगी फीस? उत्… […]
REPLY