चार धाम यात्रा को लेकर सालभर लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उत्तराखंड के स्थानीय लोगों को भी इससे कई तरह से फायदा होता है लेकिन पिछले दो साल से कोरोना के चलते हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के घटते केस को देखते हुए चार धाम यात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। हाल में सरकार ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के लोगों के लिए यात्रा की अनुमति दी थी लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया।
अब प्रदेश सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि है कोविड के घटे केस के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को यात्रा से संबंधित तैयारियों को 1 जुलाई तक पूरा कर लेने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि नैनीताल हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत ही यात्रा से संबंधित कदम उठाए जाएंगे।
In view of the reduction in COVID cases, Uttarakhand govt has directed Char Dham Devasthanam Management Board to complete yatra preparations by July 1. Steps regarding yatra will be taken as per Nainital High Court's directions: Uttarakhand Minister Subodh Uniyal pic.twitter.com/o0eulqJnBr
— ANI (@ANI) June 16, 2021
कोरोना के ताजा आंकड़ों की बात करें तो 15 जून को शाम तक आई रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 274 नए केस सामने आए थे। 18 लोगों की मौत हो गई थी और 515 लोग ठीक हो गए। हालांकि यह स्थिति तब है जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार और विशेषज्ञों का साफ तौर पर कहना है कि लापरवाही हुई तो कोरोना की तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सरकार के आगे के फैसले भी उसी हिसाब से लिए जा रहे हैं।
जब डाकपत्थर बैराज पर चिनूक हेलीकॉप्टर की गर्जना से थम गए लोग, देखिए जोश से भर देने वाला वीडियो
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *