सबसे अहम है कि चर्चा का केंद्र बनी लैंसडाउन, डोईवाला, चौबट्टाखाल, रामनगर और सल्ट विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लंबी जद्दोजहद के बाद पार्टी में वापसी करने वाले हरक सिंह को डोईवाला या चौबट्टाखाल में से किसी सीट से लड़ाया जा सकता है। वहीं लैंसडाउन से उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिया जा सकता है।
लंबे इंतजार और कयासबाजी के इंतजार के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 53 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। 70 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए शेष बची 17 सीटों पर अगले कुछ दिन में प्रत्याशी फाइनल कर दिए जाएंगे। पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सीएम और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसे लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है। फिलहाल कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत, अनुकृति गुसाईं की सीट फाइनल नहीं हुई है। वहीं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत की सीट भी पहली सूची में फाइनल नहीं हुई।
सबसे अहम है कि चर्चा का केंद्र बनी लैंसडाउन, डोईवाला, चौबट्टाखाल, रामनगर और सल्ट विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लंबी जद्दोजहद के बाद पार्टी में वापसी करने वाले हरक सिंह को डोईवाला या चौबट्टाखाल में से किसी सीट से लड़ाया जा सकता है। वहीं लैंसडाउन से उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिया जा सकता है। रणजीत रावत के समक्ष पार्टी ने सल्ट सीट का विकल्प रखा है, हालांकि वह रामनगर सीट से तैयारी कर रहे हैं। टिहरी, नरेंद्र नगर, देहरादून कैंट, ऋषिकेश, हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर, लक्सर, रुड़की, झबरेड़ा, खानपुर, लालकुआं, कालाढूंगी सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
यहां देखें पहली सूची में शामिल नामः
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *