रामनगर सीट के लिए हरीश रावत को खुली चुनौती दे रहे रणजीत रावत को पार्टी ने सल्ट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने चौबट्टाखाल सीट केसर सिंह नेगी को मैदान मे उतार दिया है। इसलिए अब यह लगभग तय हो गया है कि पार्टी हरक सिंह रावत को मैदान में नहीं उतारेगी।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस कैंपेन कमेटी के प्रमुख हरीश रावत के लिए रामनगर की सीट चुनौती खड़ी कर सकती है, क्योंकि यहां पार्टी कैडर उनसे ज्यादा रणजीत सिंह रावत के समर्थन में खड़ा दिख रहा था। ऐसे में कोई जोखिम न लेते हुए कांग्रेस ने हरीश रावत की सीट रामनगर से बदलकर लालकुआं कर दी। पहले यहां संध्या डालाकोटी को टिकट दिया गया था। वहीं कालाढूंगी के प्रत्याशी महेंद्र पाल सिंह को हरीश रावत की जगह रामनगर भेज दिया गया है। कालाढूंगी में उनकी जगह महेश शर्मा को मैदान में उतारा गया है। रामनगर सीट के लिए हरीश रावत को खुली चुनौती दे रहे रणजीत रावत को पार्टी ने सल्ट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने चौबट्टाखाल सीट केसर सिंह नेगी को मैदान मे उतार दिया है। इसलिए अब यह लगभग तय हो गया है कि पार्टी हरक सिंह रावत को मैदान में नहीं उतारेगी।
यह भी देखें – अपने वोट का सही इस्तेमाल करें एवं और लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें
दूसरी लिस्ट की सबसे खास बात हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाना है। हरीश रावत अपनों बच्चों में से किसी एक का डेब्यू इस विधानसभा चुनाव में करना चाहते थे। इसके अलावा पार्टी ने नरेंद्र नगर से ओम गोपाल रावत को मैदान में उतारा है। वह बुधवार को ही पार्टी में शामिल हुए हैं। डोईवाला से युवा नेता मोहित उनियाल को बदलकर गौरव चौधरी को मैदान में उतार दिया गया है। ज्वालापुर रिजर्व सीट से बरखा रानी की जगह अब रवि बहादुर को प्रत्याशी बनाया गया है। रुड़की से यशपाल राणा को टिकट दिया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट –
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *