हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सबसे पहले मां नैना देवी मंदिर में एकत्र हुए, जहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने शहर में जूलुस निकाला। पुलिस ने भी जब जूलुस को रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की।
उत्तराखंड के नैनीताल शहर में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। मंगलवार 6 मई को भी हिंदूवादी संगठनों ने नैनीताल में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठनों ने 65 साल के आरोपी मो उस्मान के घर को तोड़ने और उसे फांसी देने की मांगी। हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों के जुलूस को रोकने का प्रयास किया। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा भी मौके पर मौजूद है। शहर में किसी तरह का माहौल खराब न हो, उसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी शहर में लगाई गई है।
बता दें कि 30 अप्रैल को 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था।
आरोपी नैनीताल के 65 साल के ठेकेदार मो उस्मान पर लगा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बावजूद उसके लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। हिंदू संगठन की मांग है कि आरोपी का घर तोड़ा जाए। गौरतलब है कि प्रदेश में भर में इस घटना का विरोध हो रहा है। सोमवार पांच मई को नैनीताल की सामाजिक और धार्मिक संस्था अंजुमन इस्लामिया ने भी आरोपी और उसके परिवार का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। अंजुमन इस्लामिया ने साफ किया है कि आरोपी के परिवार को मस्जिद तक में नहीं घुसने दिया जाएगा।
दुष्कर्म के आरोपी के बेटे का घनसाली स्थानांतरण, विभाग में अपर सहायक अभियंता है
राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में लोक निर्माण विभाग के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कार्यालय में तैनात अपर सहायक अभियंता (सिविल) रिजवान खान का घनसाली (टिहरी गढ़वाल) तबादला कर दिया गया है। वह नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान का बेटा है।
प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र की ओर से जारी आदेश के अनुसार, रिजवान को राजकीय कार्यों में शिथिलता, लापरवाही बरतने और आदेश का अनुपालन न करने के कारण अधीक्षण अभियंता चतुर्थ वृत्त, लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर और मुख्य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी खंड लोनिवि घनसाली स्थानांतरित कर दिया गया है। खटीमा में साढ़े तीन साल से तैनात था रिजवान खान नैनीताल में बालिका से दुष्कर्म के आरोपी लोनिवि ठेकेदार उस्मान का बेटा रिजवान खान साढ़े तीन साल से लोनिवि निर्माण खंड खटीमा में अपर सहायक अभियंता पद पर तैनात है।
विभाग में उनकी कार्यशैली को लेकर तमाम चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि हाई लेवल का ठेकेदार होने की वजह से उस्मान की विभाग में तूती बोलती थी और अफसरों से निकटता का फायदा परिवार ने भी उठाया था। उस्मान के बेटे रिजवान ने दो सितंबर 2004 को कनिष्ठ अभियंता पद पर गढ़वाल के लोनिवि अस्थाई खंड सैया में तैनाती की थी। लेकिन 25 सितंबर 2004 को उनका तबादला श्रीनगर हो गया था।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *