उत्तराखंड के लोग पूरी गंभीरता से लॉकडाउन के दिनों में सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। सभी घरों में हैं और बेहद जरूरी या कहें कि इमरजेंसी में ही घरों से बाहर कदम रख रहे हैं। उधर सरकार ने ऐहतियात के तौर पर हर जिले के हिसाब से बड़ी तैयारी कर ली है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने हर जिले में एक कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की है, जिससे पीड़ितों को आइसोलेशन में रखने के साथ ही उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने पहले फेज में 70 वेंटिलेटर के लिए सरकारी कंपनी को ऑर्डर भी दे दिया है।
उधर, सरकार और विधायकों की निधि से दी गई धनराशि से जरूरी उपकरणों की खरीद जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने को जरूरी कदम तत्काल उठाने के निर्देश सभी जिलों और स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री लगातार राज्य में कोरोना वायरस से हालात पर समीक्षा कर रहे हैं।
यह भी देखें – कोरोना लॉकडाउन: डॉयल करें 1905, सीएम हेल्पलाइन से मिलेगा समाधान
मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकार की तरफ से लगातार दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिए हर जिले में एक कोविड अस्पताल तैयार रखा जाएगा और यह जल्द से जल्द करने की कोशिश होगी।
यह भी देखें – कोरोना की दहशत से निकलकर जानिए बच्चों के इस अद्भुत रचना संसार को…
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए हर जिले के लिए मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है। इन मंत्रियों की जिम्मेदारी अपने-अपने जिलों में पीड़ितों की मदद के साथ इसकी रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने की होगी।
1 comment
1 Comment
कोरोना की दहशत के बीच केंद्र सरकार की उत्तराखंड को 2 मेडिकल कॉलेज की सौगात - Hill-Mail | हिल-मेल
March 28, 2020, 4:22 pm[…] […]
REPLY