देश में लॉकडाउन चल रहा है और लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। सबके पास टाइम ही टाइम है। ऐसे में अगर आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिले तो कैसा लगेगा? अगर आपमें भी कोई हुनर है- गाना, बजाना या कुछ और तो आपके लिए बढ़िया मौका है। अपना एक वीडियो रिकॉर्ड कर भेजिए, पुरस्कार भी मिलेगा।
आपको फिल्म ‘कृष’ का Just Imagine डॉयलॉग याद है न! बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे का यह डॉयलॉग काफी चर्चित हुआ था। अब जरा Imagine कीजिए कि 20 सेकेंड में आपको 50,000 रुपये मिल जाएं तो…। मन में लड्डू फूटा। हेमंत पांडे ने लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसी ही पहल की है। लॉकडाउन के इस दौर में वह घर बैठे-बैठे आपकी क्रिएटिविटी को एक बड़ा मंच दे रहे हैं।
जो भी आपके भीतर की कला है- गाने की, डांस, पेंटिंग, लिखने की, कविता की, भाव की वो सब आप अभिव्यक्त कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि बेहतरीन प्रदर्शन पर पुरस्कार भी जीतने का मौका होगा। एक हजार रुपये से लेकर पूरे 50 हजार रुपये तक के पुरस्कार रखे गए हैं।
हेमंत पांडे ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों की क्रिएटिविटी को एक मौका मिले, उन्हें आत्मसंतोष मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें। उन्होंने प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि आप अपना एक वीडियो 15 सेकेंड से लेकर अधिकतम 5 मिनट तक का बनाकर भेज सकते हैं। इसके लिए पढ़ने- लिखने, सीखने, सिनेमा की जानकारी होने की आवश्यकता नहीं है। जो जीवन आप इन दिनों जी रहे हैं, बस उसी की अभिव्यक्ति करनी है। माता-पिता, बुजुर्ग, भाई, बहन, छोटे बच्चे हर किसी के लिए यह प्लेटफॉर्म ओपेन है।
पढ़ें- देहरादून में क्यों थम नहीं रहे कोरोना के मामले?
हेमंत अपने अंदाज में कहते हैं कि जिसके मन में जो भाव इस लॉकडाउन में आ रहा है, ज्ञान और अनुभव तो सबको मिल रहा है, हर एक व्यक्ति की किताब बन रही है, उस किताब का एक पन्ना आप छोटे से वीडियो में डालकर व्हाट्सएप नंबर 8575226666 पर भेज दें।
Please accept YouTube cookies to play this video. By accepting you will be accessing content from YouTube, a service provided by an external third party.
YouTube privacy policy
If you accept this notice, your choice will be saved and the page will refresh.
अभिनेता ने आगे कहा कि उनकी टीम अपने यूट्यूब चैनल पर आपके वीडियो को अपलोड करेगी और उसके बाद आपको इसकी सूचना मिल जाएगी। इसके बाद आप अपने दोस्तों तक उसे फैलाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह पहुंचे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एक ही व्यक्ति 4-5 वीडियो बनाकर न भेजे, इससे मुश्किल आती है।
1 comment
1 Comment
लॉकडाउन : पीएम मोदी के साथ बैठक में CM रावत ने दी उत्तराखंड के हालात की जानकारी - Hill-Mail | हिल-मेल
April 27, 2020, 1:16 pm[…] अभिनेता हेमंत पांडे की पहल, 20 सेकेंड मे… […]
REPLY