देहरादून के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों और मुख्य चौराहों पर पैरामिलिट्री के जवानों ने सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी है। यहां पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन के दूसरे चरण का ऐलान करते समय साफ कर दिया था कि आने वाले दिनों में सख्ती ज्यादा होगी। अब उनकी बात पर अमल शुरू हो गया है। देहरादून को कोरोना संक्रमण वाले रेड जोन में रखा गया है। यानी जहां सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा है। ऐसे में देहरादून में लॉकडाउन 2.0 का पालन कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। देहरादून के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों और मुख्य चौराहों पर पैरामिलिट्री के जवानों ने सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी है। यहां पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
लॉकडाउन के पहले चरण में देहरादून में नियमों का खूब मखौल उड़ाया। पुलिस ने सख्ती की फिर भी लोग नियमों को तोड़ने नजर आए। पुलिस ने इसमें कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार भी किया। फिर भी लोग कोरोना से गंभीर होते हालात को समझने को तैयार नहीं दिखे और किसी न किसी बहाने सड़क पर निकलते ही रहे। इस तरह की स्थिति कोरोना संक्रमण को सामुदायिक फैलाव की ओर ले जा सकती है। लिहाजा उत्तराखंड सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। यही वजह है कि देहरादून में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती का फैसला किया गया है।
यह भी देखें – देहरादून में नहीं मिलेगी कोई रियायत, कहां कितनी होगी 20 से मिलने वाली छूट, यहां समझिए
लॉकडाउन 2.0 में देहरादून पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स को पुलिस के साथ निरंजपुर मंडी, सहारनपुर चौक, घंटाघर, तहसील चौक समेत शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर तैनात किया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती का असर भी तुरंत देखा गया। पैरामिलिट्री के जवानों ने बैरियर पर लोगों को रोक कर उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा। जिसके पास वाजिब कारण था, उन्हें तो आगे जाने दिया, लेकिन जो यूं ही निकल पड़ा था उसे सख्त चेतावनी के बाद वापस भेज दिया।
देहरादून में अब दो सवारी के साथ चलते मिले स्कूटी और बाइक को रोक कर पिछली सवारी को उतरवाया जा रहा है। कार में दो से अधिक सवारी मिलने पर सभी को उतार दिया जा रहा है। स्पष्ट निर्देश हैं कि कार में पहली सवारी ड्राइविंग सीट और दूसरी पिछली सीट पर बैठेगी। पैरामिलिट्री की तैनाती के बाद से ही सड़क पर चलने वालों में कमी आ गई है।
पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी के करीब 100 जवान देहरादून पहुंचे हैं। खास तौर से जवानों की ड्यूटी अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में लगाने की तैयारी है। देहरादून के ऐसे हॉटस्पॉट जिन्हें सील और लॉक किया गया है, वहां पर लोग बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। पैरामिलिट्री के जवानों की ड्यूटी ऐसे क्षेत्रों के आसपास लगाई जा रही है।
2 comments
2 Comments
उत्तराखंड के पौड़ी और सात जिलों के लिए केंद्र से 'खुशखबरी' - Hill-Mail | हिल-मेल
April 16, 2020, 8:29 pm[…] […]
REPLYलॉकडाउन-2 : उत्तराखंड में मिलेगी शादी की इजाजत, बाराती चार ही जाएंगे - Hill-Mail | हिल-मेल
April 16, 2020, 10:53 pm[…] पढ़ें: कोरोना रेड जोन देहरादून में पैर… […]
REPLY