उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सभी पाटियां अपने उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार के लिए अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को चुनाव अभियान में लगा रही है। भाजपा ने अपने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनाव अभियान की शुरूआत में लगाया है अब शिवराज सिंह चौहान, जयराम ठाकुर और मनोहर लाल खट्टर इन चुनावों में उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार करेंगे।
उत्तराखंड में भाजपा अपने महा अभियान की शुरूआत करने जा रही है। 31 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
इसके साथ ही 70 विधानसभाओं में 500 लोगों की रैली की भी शुरुआत की जाएगी। इस दौरान भाजपा का चुनावी थीम सोंग प्रचार सामग्री और बड़े पैमाने पर चुनाव रणनीति का खुलासा किया जाएगा।
भाजपा ने पहले ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। 30 स्टार प्रचारकों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, स्मृति ईरानी, जनरल (रिटा.) वीके सिंह भी उत्तराखंड में प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में तीन रैलियां होंगी। उनकी एक रैली अल्मोड़ा, दूसरी श्रीनगर और तीसरी हरिद्वार में होगी। चुनाव से पहले पीएम मोदी देहरादून और हल्द्वानी में दो बड़े कार्यक्रमों के जरिये जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
भाजपा की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टार प्रचारक के तौर पर उत्तराखंड चुनाव में एक दिन देंगे। यूपी में व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए वह देवभूमि में ‘वनडे की ताबड़तोड़’ पारी खेलेंगे। पार्टी एक ही दिन में उनकी चार रैलियां कराने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सीधे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। यहां की रैली के बाद पौड़ी जिले में उनकी शेष रैलियां होंगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *