पीएम मोदी 10 फरवरी को अल्मोड़ा और 11 फरवरी को श्रीनगर में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होते ही भाजपा ने उनकी रैली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसा भी संभावना है कि पीएम मोदी 12 फरवरी को रुद्रपुर में भी एक रैली कर सकते हैं। पीएम की रैलियां इसलिये भी अहम हैं कि प्रचार के आखिरी दिनों में भाजपा मोमेंटम को पीक पर ले जाना चाहती है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के आखिरी चरण में भाजपा ताबड़तोड़ प्रचार करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी अगुवाई कर रहे हैं। आखिरी तीन दिन में भाजपा के तमाम बड़े नेता उत्तराखंड में रैलियां और जनसंपर्क करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड में दो रैलियों का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। पीएम मोदी अल्मोड़ा और श्रीनगर में रैलियां करने जा रहे हैं। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे।
प्रधानमत्री मोदी ने सोमवार को हरिद्वार लोकसभा के तहत आने वाली विधानसभाओं को विजय संकल्प सभा के जरिये वर्चुअली संबोधित किया। अब वह अल्मोड़ा में पहली फिजिकल सभा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी 10 फरवरी को अल्मोड़ा और 11 फरवरी को श्रीनगर में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होते ही भाजपा ने उनकी रैली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसा भी संभावना है कि पीएम मोदी 12 फरवरी को रुद्रपुर में भी एक रैली कर सकते हैं। पीएम की रैलियां इसलिये भी अहम हैं कि प्रचार के आखिरी दिनों में भाजपा मोमेंटम को पीक पर ले जाना चाहती है। इससे मतदान के दिन भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहेगा।
यह भी देखें – उत्तराखंड चुनाव की पहली वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी, देवभूमि का विकास, पवित्र कार्य, जुटे हैं जीजान से
इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 12 तारीख को उत्तराखंड में होंगे। वह रुड़की, खटीमा और कोटद्वार में जनसभाएं करेंगे। उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। तमाम व्यस्तता के बावजूद योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड में प्रचार का शेड्यूल रखा गया है। उत्तराखंड में उनकी सभाओं की जबरदस्त मांग थी। इसे देखते हुए भाजपा ने प्रचार के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी फाइनल कर दिया है।
उधर, 8 फरवरी को उत्तराखंड के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को जारी करने के कार्यक्रम को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब नौ फरवरी को इसे जारी करेंगे।
यह भी देखें – गंगा और पर्यावरण किसी दल का चुनावी मुद्दा नहीं, दल बदल और आरोप प्रत्यारोप तक सिमट गई है बहसें
दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ी फिजिकल रैलियों पर पाबंदी को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था। ऐसे में भाजपा ने अपना वर्चुअल प्रचार तेज किया। अब छोटी-छोटी फिजिकल रैलियां भी हो रही हैं। चुनाव आयोग ने एक रैली स्थल पर 1000 लोगों को ही जमा करने की इजाजत दी है। सभी दलों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
1 comment
1 Comment
Sunil Yadav
February 8, 2022, 10:26 amबीजेपी ने जो तरक्की किया है पिछले पांच सालों में जनता में लोकप्रियता देखने को मिला है
REPLY