ऐसे वक्त में जब रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं की भारी मांग है, कुछ लोग कालाबाजारी का घिनौना धंधा कर रहे हैं। पुलिस ने इसके खिलाफ व्यापक रणनीति के तहत अभियान चला रखा है। इस बीच, हिल मेल ने प्रदेश के डीजीपी को सुझाव दिया था, जिस पर उन्होंने अमल करने की बात कही है।
कोरोना महामारी में जब लोगों की जान संकट में है, तो कुछ लोग ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी कर पैसे कमाने में जुटे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए हिल मेल का सुझाव उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को पसंद आया है। उन्होंने कहा है कि इस पर अमल किया जाएगा।
उत्तराखंड पुलिस की कोरोना आपदा में जीवन रक्षक वस्तुओं की कालाबाज़ारी रोकने की मुहिम के बारे में हिल-मेल फाउंडेशन के सदस्य अंकित शर्मा से बातचीत के दौरान उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि इस विपदा में कालाबाज़ारी को रोकने के लिए लोग आगे आएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जीवन रक्षक वस्तुओं की ज़रूरत है और पुलिस की मदद करते हैं तो सीज़ किए गए समान में से खबर देने वाले के परिवार को अगर ज़रूरत है तो उन्हें वह चीज़ ज़रूर उपलब्ध कराई जाएगी।
रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 5 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा
कोरोना काल में जैसे ही नए मरीज तेजी से बढ़ने लगे तो स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल उपकरणों, जवाओं आदि की कमी होने लगी। ऐसे में ऑक्सीमीटर, दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और जमाखोरी शुरू हो गई। उत्तराखंड पुलिस ने इस दिशा में सख्त ऐक्शन लेना शुरू किया है।
उत्तराखंड में कोरोना के नए रिकॉर्ड से बढ़ी टेंशन, PM मोदी ने सीएम रावत को मिलाया फोन
पुलिस ने कहा है कि कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई ये आपको तय रेट से अधिक पर बेच रहा है तो आप हेल्पलाइन नम्बर 9411112780 एवं 9412029536 पर शिकायत कर सकते हैं।
इसके अलावा पुलिस ने लोगों को सावधान किया है कि ऑक्सीजन एवं दवाओं के नाम पर साइबर क्राइम से बचें। हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करें। किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी एप डाउनलोड न करें।
1 comment
1 Comment
इस बार की चुनौती थोड़ी अलग है.... उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का पुलिसकर्मियों को संदेश - Hill-Mail | हि
May 5, 2021, 2:17 pm[…] कालाबाजारी रोकने को हिल मेल का सुझाव DGP… […]
REPLY