कोरोना काल में जब लोग शहरों से गांवों की ओर लौटे हैं। गांव में घर के आसपास ही रोजगार की संभवनाएं तलाशी जा रही है। उत्तराखंड के जानेमाने गायक पवनदीप ने अपनी तरफ से एक पहल की है, जिससे न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि गायकी का हुनर रखने वालों को मौका भी मिलेगा।
टीवी शो ‘द वॉयस इंडिया’ के पहले सत्र का खिताब जीतकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने वाले गायक पवनदीप राजन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। स्थानीय गायकों को उनके हुनर को निखारने और घर के करीब रहकर ही अपना काम जारी रखने के लिए उन्होंने चंपावत में पहला हाईटेक स्टूडियो खोला है।
महानगरों की तर्ज पर अब पहाड़ के युवाओं को भी पहाड़ों में गाने रिकॉर्ड करने का मौका मिल सकेगा। जी हां, चंपावत के सुपरस्टार पवनदीप राजन और उनके पिता ने यहां मुख्यालय के करीब जिले का पहला हाईटेक स्टूडियो तैयार किया है। एंड टीवी के शो वायस ऑफ इंडिया के पहले सत्र के विजेता युवा गायक पवनदीप राजन और उनके लोकगायक पिता सुरेश राजन की इस पहल की चंपावत में चर्चे हैं।
हाईटेक फिल्म स्टूडियो बनने से अब क्षेत्र के कलाकारों को किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग और शूटिंग के लिए महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा और एडीएम टीएस मर्तोलिया ने रिबन काटकर स्टूडियो का शुभारंभ किया।
एडीएम टीएस मर्तोलिया ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पवनदीप राजन ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन बढ़ाने का कार्य किया है, जिसके लिए प्रशासन ने भी उनकी सहायता की है। युवा गायक पवनदीप राजन ने बताया कि वह चाहते हैं कि स्थानीय गायकों को भरपूर मौका मिले और इसके साथ ही फिल्म स्टूडियो के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
2 Comments
कुमाऊं के छात्रों के काम की खबर, घर के पास कीजिए तकनीकी कोर्स - Hill-Mail | हिल-मेल
August 1, 2020, 7:01 am[…] पढ़ें- ‘द वॉयस इंडिया’ के पहले विनर … […]
REPLYशिखर पर पहाड़ का हुनर : हिमाचल की बेटी रूबीना ने जीता बिग बॉस, अब पवनदीप के इंडियन आइडल बनने का इंतज
February 22, 2021, 12:18 pm[…] […]
REPLY