कोरोना से बचने के लिए उत्तराखंड सरकार लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित कर रही है तो वहीं अब पता चला है कि दिल्ली में एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रदेश के कुछ लोग भी शामिल हुए थे। फिलहाल यह संख्या 34 बताई जा रही है। प्रशासन फौरन इन्हें क्वारंटीन कर टेस्ट करा रहा है। कुछ अन्य लोगों की भी तलाश है, जो इनके संपर्क में आए।
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन (Nizamuddin) स्थित मरकज में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम ने देशभर के लोगों को चिंता में डाल दिया है। 1 से 15 मार्च तक तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के लिए देश के लगभग हर राज्यों और विदेश से भी करीब 2000 लोग यहां आए थे। ऐसे समय में जब कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर सरकार का जोर है और देश में लॉकडाउन है तो एक हजार से ज्यादा लोग यहां मौजूद थे। खलबली उस समय मच गई जब यहां से वापस गए लोगों की मौत की खबर आने लगी। सोमवार शाम में ही तेलंगाना में ऐसे 6 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह है कि उत्तराखंड से भी 34 लोग दिल्ली स्थित इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उत्तराखंड सरकार भी इस बात की खबर मिलते ही अलर्ट हो गई है। ऐसे लोगों को क्वारंटीइन करने और टेस्ट कराने की कोशिश की जा रही है। केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं। कोरोना से देश में 32 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में अब तक 7 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 लोग बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
यह भी देखें – कोरोना से जंग: हालात जानने को CM रावत ने जिलाधिकारियों को मिलाया फोन
समझिए, दिल्ली में हुए धार्मिक आयोजन में किस राज्य से कितने लोग शामिल हुए हैं और अब वहां की सरकारें उन्हें क्वारंटीन करने और कोरोना को फैलने से रोकने की कोशिशें कर रही हैं। ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं।
उत्तराखंड से 34 लोग, अंडमान से 21, असम से 216, बिहार से 86 लोग, हरियाणा से 22 लोग, हिमाचल प्रदेश से 15, हैदराबाद से 55, कर्नाटक से 45 लोग, केरल से 15 लोग, महाराष्ट्र से 109 लोग, मेघालय से 5, मध्य प्रदेश से 107 लोग, ओडिशा से 15, पंजाब से 9, राजस्थान से 19 लोग, रांची से 46, तमिलनाडु से 501, उत्तर प्रदेश से 156 लोग, पश्चिम बंगाल से 73 लोग शामिल हुए थे।
यह भी देखें – इटली का खौफनाक वीडियो शेयर कर CM रावत बोले, कोरोना के हालात को समझें
अगर विदेश से आने वाले लोगों की बात करें तो इंडोनेशिया से 72, थाईलैंड से 71, श्रीलंका से 34, म्यांमार से 33, किर्गिस्तान से 28, मलेशिया से 20, नेपाल से 19, बांग्लादेश से 19, फिजी से 4 लोग, इंग्लैंड से 3, कुवैत से 2 लोग, फ्रांस से एक, सिंगापुर, अल्जीरिया, जिबूती, अफगानिस्तान से 1-1 लोग आए थे।
4 comments
4 Comments
कोरोना से जंग: हालात जानने CM रावत ने जिलाधिकारियों को मिलाया फोन - Hill-Mail | हिल-मेल
March 31, 2020, 1:09 pm[…] कोरोना: दिल्ली मरकज में उत्तराखंड से भ… […]
REPLYकोरोना से वैश्विक अर्थव्यवस्था में आएगी मंदी पर भारत बचा रहेगा: संयुक्त राष्ट्र - Hill-Mail | हिल-मेल
March 31, 2020, 1:23 pm[…] कोरोना: दिल्ली मरकज में उत्तराखंड से भ… […]
REPLYकोरोना फंड: सीएम रावत ने घर से की शुरुआत, 5 महीने का वेतन किया दान - Hill-Mail | हिल-मेल
March 31, 2020, 3:38 pm[…] यह भी देखें – कोरोना: दिल्ली मरकज में उत्तराखंड से भ… […]
REPLY...जब रात 2 बजे एनएसए डोभाल पहुंचे निजामुद्दीन, तब बाहर आए जमाती - Hill-Mail | हिल-मेल
April 1, 2020, 12:29 pm[…] पढ़ें- दिल्ली मरकज में उत्तराखंड से भी… […]
REPLY